एक इंसान जिसने ताजमहल को तीन बार बेचा
Natwar lal
मिथलेश कुमार श्रीवास्तव , जिसे नटवरलाल ११० ( १९१२ - २००९ ) के नाम से जाना जाता है , एक जाने माने भारतीय व्यक्ति थे . जो बार बार ताजमहल , लाल किला और राष्ट्रपति भवन और इसके वर्तमान सदस्यों के साथ भारत के संसद भवन को बेचने के लिए जाने जाते थे,उन्होंने इन भवनों को अमीर विदेशियों को काफी भारी रकम लेकर जालसाजी से बेचा लेकिन वो लोग जब कब्ज़ा लेने के लिए आये तब उन्हें पता चला की उनके साथ धोखाधड़ी हुवी हैIउनके ऊपर एक सुपर हिट फिल्म मिस्टर नटवरलाल भी बनीं जिसके नायक अमिताभ बच्चन थे.