Sunday, May 5, 2024

दुनियां के 11वो सच जो आप जानना चाहेंगे

Air India Cheap Air Ticket

पूरीदुनिया में सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों की आंखें हरी होती हैं।


 

इसलैंड एक मात्र  ऐसा  खुशहाल राष्ट्र है जिसके पास आर्मी नहीं है ।


दुनिया में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम यानी लूडो, चेस, आदि की मांग जर्मनी में है ।

 

टोकेलाऊ एक मात्र ऐसा द्वीप है, जहां बिजली सिर्फ सौर्य ऊर्जा से पैदा होती है ।

 

प्राचीन समय में  मिस्र में बिल्ली की हत्या करने वाले को सजा-ए-मौत दी जाती थी।


अंटार्कटिक में बर्फीली जमीन के अंदर 400 से ज्यादा झीलें हैं।


Clear Trip 

पृथ्वी यदि धूल के कड़  के बराबर है तो सूर्य संतरे के बराबर है


डेड सी पूरी तरह से  मरा नहीं है। वहां के  नमकीन पानी में भी जीवन है।

 

लैटिन भाषा दुनिया में सिर्फ 100 लोग ही अच्छी तरह से बोल पाते है।

 

यूरेनस ग्रह पर सिर्फ दो मौसम होते हैं, सर्दी और गर्मी और प्रत्येक मौसम 42 साल तक रहता है।


टली में लोग नये साल पर लाल रंग केअंडरवीयर को पहनना लकी मानते हैं।

 

🙏THANK YOU PLZ READ MY OTHER BLOGS🙏

No comments:

TRENDING NEWS IN USA

AD     💥National Title Crowd Makes Opinion On President Trump Very Clear 💥 GTA 6 Developer Rockstar North 'Open and Operational...