Sunday, June 8, 2025

रोचक और गजब की बातें व्हाट्सएप्प के बारे में

रोचक और  गजब की बातें  व्हाट्सएप्प के बारे में

 

व्हाट्सएप्प (Whats App) आज की तारीख में  पूरी दुनियांं में छा चुका है, तो आईये अब जानते है कुछ रोचक जानकारी व्हाट्सएप्प के बारे में ?

 

1)   180 से ज्यादा देशों के  1 अरब से भी  ज्यादा  लोग वाट्सअप (Whats App) का उपयोग करते हैं §

 


2)   लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की अभी भी दुनिया की नंबर 1 इन्स्टेंट मेसेजिंग एप्प के कार्यालय में  सिर्फ  50 कर्मचारी काम करते हैं §

 

3)   फेस बुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग व्हाट्सएप्प की लोकप्रियता से इतने प्रभावित हुये कि उन्होने इसको  19 अरब डॉलर यानि की लगभग १३७००० करोड़ रुपए   में खरीद लिया ,अब ये फेस बुक का हो चूका है §

 

4)   व्हाट्सएप्प को वर्ष 2009 में जान कॉम और ब्रायन आक्टन ने बनाया  था §

 

5)   दो गहरे दोस्त जिनके नाम जान कॉम और ब्रायन आक्टन था, एक दिन किसी  एलेक्स फिशमैन नामके आदमी  के घर पर  एक पिज्जा पार्टी में गए थे वही पर व्हाट्सएप्प बनाने के आयडिया इनके दिमाग में आया §


 6)   ये दोनों दोस्त Brian Acton और Jan Koum दोनों ही  याहू (Yahoo!) के पूर्व कर्मचारी रह चुके थे§ 


 

7)   WhatsApp ने अपनी मार्केटिंग पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है ,और  व्हाट्सएप्प पर अभी भी  विज्ञापन नहीं दिखाये जाते हैं§

 

 8)   व्हाट्सएप्प लगभग सभी मोबाइल प्‍लेटफार्म के लिये बनाया गया है, जिसमें आईओएस सिम्बियन, एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज़ फोन, नोकिया सीरीज 40 और फायरफॉक्स ओएस शामिल है§ 

9)   व्हाट्सएप्प की प्रोग्रामिंग Erlang प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में की गयी है §


 🙏PLZ READ MY OTHER BLOGS ALSO🙏

🍁THANK YOU🍁

 

 

 

No comments:

TRENDING NEWS IN USA

AD       💥 Vince Gilligan's Apple TV show with Better Call Saul's Rhea Seehorn: Plot, release date, all you need to know 💥  Eri...