Sunday, April 7, 2024

यूट्यूब से कमाई

💥

यूट्यूब से  कमाई  ?👌

💥

 YouTube पर कोई कितना कमा सकता है ?


अगर आप यूट्यूब  इस्तेमाल करते है तो  आपने आठ साल के उस बच्चे के बारे में सुना होगाजिसने खेल खेल में youtube  पर एक उन्बॉक्सिंग चैनल सुरु किया,

 जैसा की आम बच्चे अपने अभिवावक से  मोबाइल लेकर  गेम आदि खेलते है, यूट्यूब पर टॉय अनबॉक्सिंग चैनल के रूप में शुरु करने से इस चैनल को इतने ज्यादा सबस्क्राइबर मिले की ये बच्चा सालाना के26 मिलियन डॉलर(भारतीय करेंसी में लगभग २०० करोड़रुपये  कमाता है.  और निश्चित रूप से, आज ये दुनिया भर में देखीं जाने वाले सबसे बड़े  चैनेलो में से एक है    youtube  पर पैसा बनाने की आकाश जैसी जिसकी कोई सीमा नहीं हैजैसी  छमता है  , हालंकि ये भी एक कड़वा सच है की बहुत कम लोग ही पैसा  बना पाते है .Donald Trump


 

सबस्क्राइबर ही सबकुछ नहीं होता है

 

एक मार्केटिंग कंपनी Tubics ने सर्वे किया ,जिसमे ये मालूम चला की     37 मिलियन YouTubers में से, केवल 22,000 के पास ही  एक मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, इसका मतलब की बहुत ही कम प्रतिसत YouTubers के पास  ज्यादा सबस्क्राइबर है । जो ज्यादातर सफल यू टूबर है उनमे से  ज्यादातर मध्यम वर्ग से आते है  और उनके पास भी पचास  हजार  से पांच लाख  तक सब्स्क्राइबर ही है उनमे भी ज्यादातर यू टूबर बहुत कम ही कमा पाते है  सब्स्क्राइबर महत्वपूर्ण होते  है क्योकि वे आपके वीडियो के साथ जुड़े रहते है और  इसे साझा करके आपकी कमाई बढ़ाते है ये मालूम  करना भी चुनौतीपूर्ण है  की यू टूबर को कितना दिया जा रहा है और  विज्ञापन देने वाली  कम्पनियो से कितना लिया जा रहा है फिर भी CPM(Cost per mile) को देखकर हम  ये जानने की कोशिस कर   सकते है.


   

सी.पी.एम. का मतलब ये है  की १००० लोग यदि कोई वीडियो को देखते है  है तो यू टूबर को 2-५ डालर ( १०० - ३०० रुपए)  मिलेंगे यानि कीयदि कोई वीडियो को एक  मिलियन (दस लाख ) लोग देखते है तो  यू टूबर ५०००डालर (३ -४ लाख रुपए  )  कमायेगा अब  आप  ये  सोचिये  की आपको सिर्फ कुछ  ही हजार व्यू मिले हैं तो इस से आपको  आय कमाने की कितनी बड़ी चुनौती मिल सकती  है अगर आप यू टूब से    बहुत सारा पैसा बनाना चाहते है तो आपको बहुत सारे व्यू चाहिए और उसके लिए बहुत सारे सब्सक्राइबर चाहिए,यदि आप बड़े यू टूबर है तो आप कॉन्टेंट को पैसा बनाने की मशीन की तरह इस्तेमाल कर सकते है.



सामान  की बिक्री और  प्रायोजित कंटेंट

utuber  विज्ञापन से होने वाली आय के मुकाबले कंपनियों के माल वीडियो , मग , स्टेशनरी , टी शर्ट आदि बेच कर  ज्यादा पैसा कमा सकते है

यू टूब के लिए वीडियो बनाने वाले निर्माता यदि किसी कम्पनी के उत्पाद का उल्लेख उस वीडियो में करते है तोउस कम्पनी से वे  सीधा  भुगतान पा  सकते है कुछ सौ  डॉलर से कुछ हज़ार डॉलर तक ये निर्भर करता है उस चैनल की लोक प्रियता पर, जितनी ज्यादा लोकप्रियता उतनी ज्यादा कमाईरोचक और गजब की बातें व्हाट्सएप्प के बारे में

आम तौर पर १००००० सब्सक्राइबर वाला चैनल या तो १००००० अनुयाइयों वाला प्रभावसाली वयक्ति प्रायोजित वीडियो पर १२५०० डालर(८ से ९ लाख रुपए ) का सीधा भुगतान पा  सकता है.

THANK YOU

🙏PLZ READ MY OTHER BLOG🙏


 


 

No comments:

TALIBAN S TOP LEADER STANIKZI RELATION WITH INDIA

TALIBAN S TOP LEADER STANIKZI RELATION WITH INDIA The most educated top leader, has a relationship with India, 'Sheru'(nick ...